मौसम विभाग ने जारी पूर्वानुमान के अनुसार 8 अक्टूबर दिन शनिवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जारी किया है,जिसके चलते इन जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है ।
बागेश्वर के जिला अधिकारी रीता जोशी ने छात्र- छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 8 अक्टूबर को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित समस्त शिक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जगदाले पौड़ी ने भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 8 अक्टूबर शनिवार को जनपद के समस्त शासकीय अर्ध शासकीय एवं निजी विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है।