बड़ी खबर : एनएच- 74 पर कार में लगी भयंकर आग, मचा हड़कंप

एनएच 74 पर एक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया, कार में आग लगने से हड़कंप मच गयाl

घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्विफ्ट कार से काशीपुर आए थे। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे वह राहुल शर्मा, अरुण और छोटू निवासी रुद्रपुर के साथ वापस अपने घर रुद्रपुर जा रहे थे। आईटीआई थाना क्षेत्र में परमानंदपुर के पास एनएच 74 पर गलत दिशा से ट्रक आ गया। उससे बचने के प्रयास में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार का इंजन डिवाइडर में बुरी तरह फंस गया था। सभी लोग कार से उतरे ही थे कि इसी दौरान कार में आग लग गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!