वीडियो : भाजपा पार्षद कार्यालय में जुआ ! अब असली जीरो टोलरेंस हुआ

उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस किस तरह से चल रहा है, इसका नजारा देखना है तो यह वीडियो देखिए जहां पर भाजपा पार्षद के कार्यालय में ही उनके पति पूरे दलबल के साथ दिनदहाड़े जुआ खेल रहे हैं।

तरला आम वाला वार्ड से पार्षद नीतू बाल्मीकि के कार्यालय में उनके पति तिनका जुआ खेल रहे हैं, साथ में ही उनके अन्य सहयोगी भी खेल रहे हैं।

https://youtu.be/3Xx2dJwt9BQ

 

वीडियो में आप नोटों की गड्डी पकड़े हुए तिनका को देख सकते हैं। भाजपा के पार्षद पति तिनका पहले भी कई मामलों में विवादित रह चुके हैं।

हाल ही में देहरादून के चावला चौक पर इन्हें गोली मार दी गई थी।

सरकारी जमीन कब्जाने से लेकर कई आरोप उन पर हैं लेकिन भाजपा पार्टी विद डिफरेंस है, इसलिए ऐसे मामलों का कोई संज्ञान नहीं लिया जाता।

पार्षद पति ने पर्वतजन से कहा कि उस दिन बारिश हो रही थी और यह वीडियो किसी ने उनको बदनाम करने की नियत से छेड़छाड़ करके बनाया है पार्षद पति ने कहा कि उनके हाथ में जो पैसे दिखाई दे रहे हैं वह पैसे रेता बजरी की पेमेंट थी जिससे वह कर्मचारियों की तनखा दे रहे थे। पार्षद नीतू बाल्मीकि और उनके पति ने कार्यालय में किसी तरह के जुआ खेलने जैसी घटना से साफ इनकार कर दिया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!