राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
सरकार पर लगाया छोटे ठेकेदारों को बेरोजगार करनें व उपेक्षा का आरोप
नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। प्रखंड के कमल नदी पर सिचांई विभाग के माध्यम से कराये जा रहे करोड़ों के बाढ़ सुरक्षा कार्यों निर्माण को लगायी गई बडी निविदाओं के विरोध में ठेकेदार संघ में भारी आक्रोश है,संगठन ने मंगलवार को जहां सिंचाई विभाग कार्यलय परिसर में धरना व प्रर्दशन किया वहीं मुख्य बाजार में जुलूस व नारेबाजी कर पहाड़ के युवाओं के हित में छोटे निविदाएं लगाने की मांग की।
मंगलवार को यमुनाघाटी के पुरोला, मोरी एवम नौगाँव के छोटे ठेकेदार संघ ने सुबह 11 बजे सिंचाई विभाग परिसर में एकत्रित होकर तीन घंटे धरना देकर मुख्य बाजार में जुलूस निकाल तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर बाढ़ व सुरक्षा मद के तहत लगायी गयी बड़ी-बडी निविदाओं को निरस्त कर छोटी निविदाएं लगाने की मांग की है। साथ ही मांग पूरी न होने तक सिंचाई विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गयी है।
ज्ञापन में क्षेत्र के छोटे ठेकेदारों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ओर जंहा सरकार बेरोजगारों व युवाओं को रोजगार देने के बडे-बडे दावे कर रही है, वहीं क्षेत्र में हो रहे निमार्ण में बड़ी निविदाएं लगाकर छोटे ठेकेदारों का रोजगार छीन रही है, जबकि बाहर से आये बड़े ठेकेदारों से कार्य की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा।
ठेकेदार संघ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पहाड़ी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बजाय बड़ी बड़ी निविदाएं लगाकर छोटे ठेकेदारों को बेरोजगारी में धकेल रही है, जो कि सरासर पहाड़ी क्षेत्रों के छोटे ब्यवसायिक ठेकेदारों के लिए रोजी रोटी की समस्या का सवाल है तथा क्षेत्र के छोटे ठेकेदारों के साथ घोर अन्याय है।
जुलूश प्रर्दशन में संगठन के अध्यक्ष मदन सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह रावत, प्रताब सिंह, बहत्तर सिंह, सुनील कुमार, रमेश पैन्यूली, कैंद्र सिहं, गोरीराम, सेवाराम शाह, मोहन सिंह राणा, धन सिंह, जयेन्द्र सिंह, राजेंद्र सिहं व बद्री प्रसाद, दिनेश खत्री, राजेंद्र राणा, एलम पंवार, प्रेम सिंह, सुभाष नेगी, सेवक गैरोला, बलदेव रावत, किसन सिहं, कवींद्र असवाल, चरण शाह, सुरपाल सिंह चौहान, विहारी लाल, चैन सिहं, महिपाल सिहं, यशवंत राणा व विजयपाल सिंह समेत दर्जनों ठेकेदार शामिल थे।