रिर्पोट – बिजेंद्र राणा
एनएसएस शिविर प्रथम दिवस दिनांक 8 जनवरी2024 जून
दून यूनिवर्सिटी मोथरावाला वाला के एनएसएस शिविर के प्रथम दिवस की शुरुआत देहरादून के श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज में आरंभ हुई प्रारंभ में दून यूनिवर्सिटी के रजिस्टर श्री एस मंद्ररवाल ने डॉक्टर वैशाली के साथ टीम के अन्य कार्य संबंध में और श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज के ही विपिन डोभाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया
गया।इंटर कॉलेज के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीऔर दून यूनिवर्सिटी के बच्चों ने एनएसएस का संकल्प गीत गाया।
बच्चों को जलपान करवा दिया गया नाश्ते के पश्चात बच्चों को तीन समूह में बांटा गया पहले समूह को इंटर कॉलेज में सफाई अभियान का कार्य दिया गया दूसरे समूह को नागरिक अधिकारों के बारे में जागरूकता रैली चलाई ।
दूसरे समूह में मतदान अधिकारों के बारे में जागरूकता रैली चलाई तीसरे समूह को सफाई आवृत्तिकरण,बाल विवाह आदि विषयों पर पोस्टर बोर्ड तैयार करने का कार्य किया गया इसके पश्चात श्री विपिन डोभाल श्रीमती वीर वाला बलोदी और डॉक्टर वैशाली ने एनएसएस के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात बच्चों को दिन का भोजन प्राप्त हुआ समापन समारोह में बच्चों ने खेल उत्सव किया।