स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली विधानसभा के नारायणबगड़ में जंगल में लगी आग को बुझाते समय आग की लपटों से झुलस गई अधेड़ उम्र की महिला ने उपचार के दौरान श्रीनगर में दम तोड़ दिया। गमगीन माहौल में उनकी अंतेष्टि की गई।
ब्लाक मुख्यालय नारायणबगड़ के निकटवर्ती गांव पंती में ग्राम प्रधान रमेश गुसांई की माता बसंती देवी (65) पत्नी गोविन्दसिंह जंगल से सटे अपने खेत में खरपतवार के आडे जला रही थी,कि अचानक तेज हवा चलने से आडे की चिंगारी से जंगल में आग लग गई।
जंगल में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में बसंती देवी स्वयं उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। परिजन उन्हें तत्काल 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ के डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया गया कि, वृद्ध महिला 80 फीसदी झुलस गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनके पुत्र रमेश गुसांई ने बताया कि, श्रीनगर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
नारायणबगड़ के वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चौहान ने बताया कि, जंगल में आग बुझाते समय एक महिला आग की चपेट में आने से 80 फीसदी झुलस गई थी| लेकिन जब उन्होंने जंगल में गश्त किया तो जंगल में कोई आग नहीं लगी थी| उन्होंने बताया कि, महिला के द्वारा खेतों में आड़ा जलाया जा रहा था। जिसकी चपेट में आने से महिला पूरी तरह आग में झुलस गयी।
वहीं थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पवार ने बताया कि, नारायणबगड़ के पंती गांव में जो आग लगने की घटना बताई जा रही है। वह पुलिस के संज्ञान में नहीं है न हीं अभी तक कोई ऐसा मामला पुलिस को बताया गया है।