- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय प्रक्षेपास्त्रों की सफलता पर डॉ. वी.के. सारस्वत को बधाई
- ग्राफिक एरा चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने नीति आयोग पहुंचकर दी शुभकामनाएं
देहरादून, 12 मई। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय प्रक्षेपास्त्रों की अभूतपूर्व सफलता पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने नीति आयोग के सदस्य एवं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. वी.के. सारस्वत को शुभकामनाएं दीं।
डॉ. घनशाला ने दिल्ली स्थित नीति आयोग पहुंचकर देश के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. वी.के. सारस्वत से भेंट की और ऑपरेशन सिंदूर में भारत की रक्षा प्रणाली की सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की सामरिक और तकनीकी क्षमता का यह प्रदर्शन दुनिया के लिए चौंकाने वाला रहा है।
उन्होंने गर्व के साथ कहा कि ग्राफिक एरा परिवार को यह विशेष गौरव प्राप्त है कि डॉ. सारस्वत जैसे वैज्ञानिक हमारे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं, जिन्होंने भारतीय रक्षा प्रणाली को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पूर्व डीआरडीओ प्रमुख के रूप में डॉ. सारस्वत के नेतृत्व में ही आकाश, पृथ्वी जैसी स्वदेशी मिसाइलें विकसित की गईं। इसके साथ ही दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन, गाइडेड हथियार और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को ट्रैक कर नष्ट करने वाली एमआरएसएएम प्रणाली भी उन्हीं की देखरेख में बनी।
डॉ. कमल घनशाला ने कहा, “डॉ. सारस्वत के नेतृत्व में विकसित की गई रक्षात्मक और आक्रामक प्रणालियों ने भारत को एक सशक्त सैन्य शक्ति के रूप में स्थापित किया है। देश की सुरक्षा में उनके योगदान के लिए हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे।”