एक्शन : दून में आबकारी विभाग की ओवरसीज बॉन्ड में छापेमारी..

देहरादून। आबकारी विभाग ने शराब दुकानों में ओवर रेटिंग और अनियमितताओं को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। विभाग की सतर्कता अब केवल दुकानों तक सीमित नहीं रही, बल्कि आपूर्ति श्रृंखला के हर स्तर तक पहुंच चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को विभाग की टीम ने ओवरसीज बॉन्ड पर छापेमारी की, जहां गहन जांच के बावजूद किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।

विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई विभाग द्वारा जारी किए गए बॉन्ड लाइसेंस की समीक्षा के तहत की गई थी। पिछले कुछ समय से शराब दुकानों में ओवररेटिंग और स्टॉक में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसको देखते हुए विभाग ने बॉन्ड गोदामों और अन्य संबंधित स्थलों की जांच शुरू की है।

शुक्रवार की छापेमारी में विभाग की टीम ने दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की। गोदामों में रखे स्टॉक का मिलान संबंधित कागजातों से किया गया और कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। टीम ने सुरक्षा मानकों, स्टॉक की स्थिति और लाइसेंस शर्तों की भी जांच की।

वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया कि अब विभाग की नजर सिर्फ दुकानों पर नहीं बल्कि पूरे आपूर्ति नेटवर्क पर है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शराब की बिक्री और भंडारण से जुड़ी हर प्रक्रिया पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप चले।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसी छापेमारी आगे भी जारी रहेंगी ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। विभाग की इस सख्त निगरानी को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक पहल माना जा रहा है और इसे पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts