पहाड़ परिवर्तन समिति ने अंतिम गांव तक पहुंचाई दवाईयां एवं खाद्यान्न सामग्री

स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

थराली कोरोना महामारी के इस दौर से आम ग्रामीणों को उबारने के लिए पहाड़ परिवर्तन समिति गांव-गांव में जा कर कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर सामग्रियों के साथ ही आवश्यक सामग्रियों के वितरण में जुटी हुई हैं।

कोरोना संक्रमण के दूसरे वेग के बाद से ही पहाड़ परिवर्तन समिति के सदस्यों के द्वारा पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकास खंडों में ग्रामीणों को इससे बचाव के लिए मास्कों, सैनिटाइजर,आक्सीमीटरों,इंर्पोंटेट मशीनों के साथ ही गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आवश्यक खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया जा रहा हैं। 

अब तक समिति ने तीनों विकास खंडों के तीन दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने की सामग्रियों का वितरण कर दिया हैं। 

समिति के एक्टिविस्ट राम सिंह रावत,दीपक कंडारी,अंकित कुकरेती आदि ने बताया कि, वें लोग गांवों में जा कर कोरोना संक्रमण से बचाव की सामग्रियों के साथ ही इससे बचाव के उपायों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के प्रयास कर रहे हैं।

बताया कि, लोगों से मिल रहे सहयोग के कारण वे इस कार्य को आगे बढ़ाने में सफल हो रहें हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!