Ad
Ad

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित। अब मैदान में 32,580 प्रत्याशी..

देहरादून,  जुलाई 2025।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब तक 1,361 ग्राम प्रधानों सहित कुल 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं, 5,019 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद 32,580 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में बचे हैं

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कुल 60,028 नामांकन दाखिल किए गए थे। नाम वापसी और निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 11,082 पदों के लिए 32,580 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है।

चरण별 मतदान में कैद होगी किस्मत

  • पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा।
  • दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे।

जिला पंचायत सदस्य चुनाव

  • 8 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
  • 350 सीटों के लिए 1,587 उम्मीदवार मैदान में हैं।

क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव

  • 240 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।
  • शेष 2,732 सीटों के लिए 9,194 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं

ग्राम पंचायत प्रधान चुनाव

  • 1,361 प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
  • शेष 6,119 सीटों के लिए 17,564 प्रत्याशी मैदान में हैं।

ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव

  • 20,820 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
  • बाकी 1,881 सीटों पर 4,235 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव गोयल ने कहा कि, “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोग की प्राथमिकता है कि ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिले और मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!