सनसनीखेज : पेड़ से लटका मिला सफाई कर्मी का शव l जांच में जुटी पुलिस

पंतनगर में सुबह सवेरे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला l जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई l

सब की शिनाख्त होने पर पता चला कि मृतक मदद से विज्ञान महाविद्यालय में नियमित रूप से सफाई कर्मी का कार्यकर्ता था मृतक का नाम राम कृष्ण(47) पुत्र स्वर्गीय मटरू के रूप में हुईl

मृतक की पत्नी ने बताया कि रामकिशन सुबह चार बजे घर से साइकिल से निकले थे। शवको लटका देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी l पुलिस आगे की जानकारियां जुटा रही हैl

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!