पटवारी का पैसों के लेनदेन का ऑडियो वायरल…..
चमोली में घाट विकासखण्ड स्थित राजस्व क्षेत्र फरखेत में तैनात एक पटवारी का ऑडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इसमें पटवारी को किसी मामले को दबाने के लिए मध्यस्ता करवाने को लेकर पैसों की लेनदेन की बात करते हुए साफ सुना जा सकता है।
आडियो सुनने के बाद यह भी साफ समझा जा सकता है कि पटवारी एक पक्ष से मिला हुआ है ,और दूसरे पक्ष से तय रकम पर ही समझौते की बात कर रहा है ,जिसमे कि पटवारी आडियो में यह भी कह रहा है कि 7 हजार रुपये मैं अपने रिस्क पर कम कर रहा हूँ।लेकिन बाकी के पैसे देने ही पड़ेंगे।
सुनिए ऑडियो
दरअसल मामला 7 अप्रैल का बताया जा रहा है। घाट क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों पर गाली गलौच करने और सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी का शीशा फोड़ने का का आरोप लगाया था।लेकिन महिला की तरफ से शिकायत दर्ज करवाने के लिए तहरीर देने के बजाय सम्बंधित पटवारी अनुज बंड़वाल से मिलकर महिला द्वारा उक्त युवकों से करीब 35000 रुपयों की मांग की जा रही हैं।
मामले में पटवारी के द्वारा वायरल आडियो में यह भी कहा गया कि महिला को मै समझा दूंगा,और पटवारी तय रकम मिलने पर समझौते पत्र पर महिला से भी हस्ताक्षर करवाकर और न्यायपालिका को ताक पर रखकर अपने भी खुद हस्ताक्षर कर दोनों युवकों को समझौता पत्र भी पकड़ा देता है।
वहीं युवकों का कहना है कि हमे जानबूझ कर झूठे मामले में फंसाया जा रहा है,मामले में कई दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज करने के बजाय महिला और पटवारी की तरफ से पैसों की माँग कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है,और पैसे न देने पर पटवारी और महिला की ओर से एसटी/एससी एक्ट और महिला सम्बंधित कानून में झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की बात की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि 6 अप्रैल को वह देहरादून से अपने घर पहुंचे थे,और उन्होंने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी की थी और कुमारतोली स्थित अपने घर मे प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार होम क्वारनटींन का पालन कर रहे थे,इतने में रात 9 बजे उनके घर पर अख्तर खान नाम का एक व्यक्ति आया और उसने हमको सड़क किनारे से यह कहकर गाड़ी हटाने को कहा कि वहां पर मेरी गाड़ी खड़ी होती है।
हमने उससे कहा कि हम सड़क पर नही आ सकते, क्योंकि हम होम क्वारनटीन का पालन कर रहे हैं।जब हमने रात को लाकडाउन में उक्त व्यक्ति से रात को आने का कारण पूछा तो वह मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहकर चला गया।