केंद्रीय विश्वविद्यालय ने की पीएम केयर फंड में 5 दिन का वेतन देने की अपील

हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने अपने सभी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील की है कि वे कोरोना की महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड में अपना योगदान प्रदान करें।

कुलपति ने सभी नियमित टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारियों को 5 दिन का वेतन देने की अपील की है।

कुलपति ने कहा है कि सभी असिस्टेंट प्रोफेसर और नॉन टीचिंग कर्मचारी 2 दिन का वेतन दे सकते हैं ताकि फंड में एक अच्छी धनराशि जमा की जा सके।

कुलपति ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों से भी 1 दिन की पेंशन देने की अपील की है।

कुलपति ने कहा कि यह पूरा कंट्रीब्यूशन स्वैच्छिक है और यदि कोई इसे नहीं करना चाहता तो इस अपील के जारी होने के 1 हफ्ते के अंदर अपनी अनिच्छा से अवगत करा सकता है।

विवि विद्यालय में प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसरों की कुल संख्या 155 असिस्टेंट प्रोफेसरों की संख्या 105 है, जबकि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या 500 से अधिक है ऐसे में इन सभी का 5 दिन का वेतन करीब 80 लाख से अधिक होगा।

विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से भी 1 दिन की पेंशन देने की अपील की है यह सारी रकम मिलकर के एक करोड़ से भी ऊपर की होगी।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts