उत्तराखंड: किसानों की रैली को लेकर पुलिस सतर्क

किसानों की रैली को लेकर पुलिस सतर्क

सितारगंज कोतवाली में बीते दिन तीन किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में आहूत ट्रैक्टर परेड को लेकर कोतवाली में बैठक हुई। जिसमेंपुलिस द्वारा किसानों से व्यवस्था बनाये रखने के लिए एएसपी उधमसिंहनगर द्वारा अपील भी की गई थी। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखायी दी और सितारगंज के हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

जानकारी देते हुए कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि, कल किसानों के साथ 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर बैठक एएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा ली गयी थी। जिसको लेकर सितारगंज क्षेत्र के किसानों को रैली में जाने से रोकने तथा क्षेत्र में ही रैली निकालने को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!