बड़ी खबर: पुलिस ने बरामद किया साढ़े पाँच लाख से अधिक कीमत का गांजा। 02 व्यक्ति गिरफ्तार ,कार सीज

अल्मोड़ा

रिपोर्ट ललित बिष्ट

 एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एसओजी टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है  जिससे *नशे का कारोबार करने वालों पर की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ* भी की जा रही हैं।

  इसी क्रम में सीओ रानीखेत* के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर मरचुला की तरफ से आ रहे *वाहन संख्या- UK-06 AA-5336  स्वीफ्ट डिजायर कार* को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, कार को चैक करने पर *तीन कट्टो में 39.320 किग्रा गांजा बरामद* हुआ। दोनों व्यक्तियों को गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार  कर वाहन सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया।  

 पुलिस  के अनुसार दोनों आरोपी गांजा मरचुला क्षेत्र से लाकर अधिक धन कमाने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!