वीडियो : चमोली पुलिस के इन गालीबाज जवानों को डीजीपी तक तो पहुंचाइए जरा

चमोली। चमोली पुलिस के जवान की सरे आम दबंगई देखने को मिली। वाकया बुद्धवार की शाम का है, जब पुलिस के एक जवान की कुछ छात्रों से कहासुनी हो गयी थी।
छात्रों का कहना है कि वो पानी की लाइन सही करवा रहे थे और आपस मे बात कर रहे थे। ऐसे मे एक जवान जो नशे की हालत मे था, उनसे उलझ गया और गाली गलौच करने लगा।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/BmucA5OqlcI

घटना स्थल से पुलिस छात्रों को थाने ले गयी और वहां छात्रों और पुलिस के बीच समझौता हुआ। लेकिन बड़ा प्रश्न ये उठता है कि पुलिस की वर्दी मे सरेआम गाली गलौच करने वाले इस पुलिसकर्मी पर कोई कार्यवाही होगी या यूं ही मामला रफा दफा कर दिया जायेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!