ऑडियो : दरोगा ने प्रधान को धमकाया, “घसीटकर लाऊंगा थाने।फेसबुक तेरे बाप का है !”

अमित तोमर (अधिवक्ता)

पर्वतजन द्वारा दो दिन पूर्व बेतालघाट के कुख्यात SO रोहताश सागर को पूर्णरूप से एक्सपोज़ कर दिया था और DG लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार के निर्देश पर नैनीताल के एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से इस भ्रष्ठ SO को लाइन हाज़िर कर दिया था।

यहां तक कि खबर का असर यह हुआ कि प्रकरण के विसल ब्लोअर दरोगा सादिक़ हुसैन के बागेश्वर ट्रांसफर पर भी रोक लगा दी गयी। निसंदेह यह सत्य की विजय है।

सुनिये ऑडियो 

https://youtu.be/Z5MIArxdFfM

 

खबर प्रकाशन के उपरांत SO रोहताश सागर के विरुद्ध निरंतर साक्ष्य मिल रहे है।

यह ऑडियो पिछले वर्ष सितंबर के है। ऑडियो में आप साफ सुन सकेंगे कि किस प्रकार खाकी में यह गुंडा त्रिभुवन को शराब/खनन तस्करी की सूचना देने पर धमका रहा है।


सबसे बड़ी बात त्रिभुवन सिंह का गाँव राजस्व पुलिस के अधीन है तब भी SO रोहताश सागर ने इस निर्भीक नागरिक को हथकड़ी लगा गाँव मे घसीट दिया था।

सुनने में आया है कि तत्कालीन एक बड़े अधिकारी का हाथ इस भ्रष्ठ SO रोहताश सागर पर था, जिस कारण हर बार यह बच जाता था परंतु सादिक़ हुसैन की ऑडियो वायरल होने के उपरांत इस भ्रष्ठ अधिकारी को केवल लाइन हाजिर करना स्वयं यह बताता है कि इस भ्रष्ठ अधिकारी की जड़ें कितनी गहरी है।

यदि कोई और अधिकारी ऐसे प्रकरण में नंगा होता तो निश्चित ही उसे सस्पेंड किया जाता पर इस भ्रष्ठ अधिकारी पर किसकी कृपा है?
ऑडियो सुने और जाने इस कुख्यात खाकीधारी गुंडे का सत्य। (8006001350)

Read Next Article Scroll Down

Related Posts