ऋषिकेश। आजकल लोगों का हैंगओवर इतना बढ़ा हुआ है कि लोग लॉकडाउन के बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश क्षेत्र में सामने आया है।
हुआ यह कि दो बाइक में जाते समय दो लोगों को पुलिस ने रोक लिया। यह बात उनको इतनी अखरी कि एक व्यक्ति ने अपने पार्षद चाचा को बुला लिया।
इस पर वे मौके पर पहुंचे और अपनी खूब हेकड़ी झाड़ी। पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो सिर्फ उनके पास रजिस्ट्रेशन ही था। इस पर पुलिस ने वाहन का चालान कर दिया। इस पर युवक के पिता और पार्षद चाचा लॉकडाउन के बाद देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। इस बात बात को सुनकर लोग खूब चटखारे ले रहे हैं।


पुलिस को पार्षद की धमकी, ‘लॉकडाउन के बाद देख लूंगा’


