उत्तराखंड सरकार ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया निलंबित करने का कारण उनके परिजनों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस रही, जिसमें परिजन ग्रेट पर के विरोध की बात कर रहे थे और आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे।
पुलिस ग्रेड पे मामले में परिजनों के विरोध करने के बाद विभाग ने 3 पुलिसकर्मियों को कर्मचारी आचरण नियमावली तोड़ने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड कर दिया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
रविवार को उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कुलदीप भंडारी की पत्नी और पुलिस मुख्यालय में तैनात दिनेश चंद्र और चमोली में कार्यरत हरेंद्र रावत की मां के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी।
तीनों जवानों को 4600 ग्रेड पर देने और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी, विभाग ने सोमवार को तीनों जवानों को निलंबित कर दिया है।
अधिकारियों का कहना है कि वह पुलिसकर्मी और उनके परिजनों को कई बार समझा चुके थे उसके बावजूद भी यह लगातार आंदोलन जारी रखे हुए थे।
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन खुलकर सड़कों पर उतरे। विधानसभा चुनाव के बाद भी पुलिस ग्रेड पे का मामला न सुलझने पर देखने वाली बात तो यह होगी कि अब इस निलंबन के बाद क्या और पुलिसकर्मियों के परिजन शांत बैठ जाएंगे या यह आंदोलन और भी उग्र करके चलाएंगे।