Ad
Ad

बड़ी खबर: लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

कावड़ ड्यूटी के दौरान लगातार नदारद रहकर लापरवाही बरतने वाले एक दारोग़ा पर देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने विभागीय कार्यवाही का हंटर चलाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसएसपी कार्यालय के मुताबिक अपर- उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस) सर्वेश कुमार को कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहकर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

कांवड़ मेले पर निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर द्वारा एसएसपी हरिद्वार की रिपोर्ट पर ड्यूटी में लापरवाही पर निम्न को सस्पेंड करने के निर्देश किए जारी।

  1. हेड कांस्टेबल 172 योगेश कुमार आरटीसी देहरादून

(लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)

  1. अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, देहरादून (लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित)
  2. कॉन्स्टेबल भुवन पांडे पिथौरागढ़ (शराब पीकर ड्यूटी)
  3. कॉन्स्टेबल प्रवेश चौहान हरिद्वार (शराब पीकर ड्यूटी)
- Advertisment -

Related Posts