- उत्तरकाशी-टिहरी सीमा पर पुलिस और राजस्व टीम का छापा, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत कार्रवाई
उत्तरकाशी, अप्रैल 2025।
नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी जिले में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत अवैध अफीम की खेती पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत धरासू पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर स्थित सिरा गांव में छापेमारी कर 25 नाली (0.5 हेक्टेयर) भूमि पर उगाई गई अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया।
दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई
इससे पहले भी धरासू पुलिस ने अवैध अफीम की खेती पर कार्रवाई की थी, और आज लगातार दूसरे दिन इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सिरा गांव के टिपरा तोक क्षेत्र में छापेमारी की। कार्रवाई में थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान और उनकी टीम भी शामिल रही।
अभियान में शामिल पुलिस और राजस्व टीम
-
प्रभारी निरीक्षक धरासू: दिनेश कुमार
-
थानाध्यक्ष छाम: सुखपाल सिंह मान
-
राजस्व उपनिरीक्षक (बनगांव दशगी क्षेत्र): विजयपाल सिंह
-
राजस्व उपनिरीक्षक (रमौली दसगी क्षेत्र): विकास सेमवाल
-
थाना धरासू पुलिस टीम
-
थाना छाम जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम
नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी
उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे और नशीले पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और नशे के जड़ से खात्मे के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जागरूक रहें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।