उत्तराखंड में सड़कों घटिया डामरीकरण। आंखें मूंदे बैठे विभाग और जनप्रतिनिधि

उत्तराखंड में सड़कों घटिया डामरीकरण। आंखें मूंदे बैठे विभाग और जनप्रतिनिधि

त्तराखंड मे सड़कों के डामरीकरण किस प्रकार हो रहा हैं। सजे आये दिन सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहे है कि, किस प्रकार घटिया डामरीकरण हो रहा है। देखा जाए तो सब कमीशन का खेल चल रहा है। बता दें कि, यह फ़ोटो जिला बागेश्वर के विकासखंड गरुड़ में कन्धार सिमखेत सड़क का है। ऐसे ही और कई सड़कों की तस्वीरें हैं, जहाँ घटिया डामरीकरण हो रहा है।

ऐसे में सवाल उठता है कि, कहाँ है वो जनप्रतिनिधि जो अपने को जनप्रतिनिधि कहते है, और कहाँ है वो पीडब्लूडी के विभागीय अभियंता जिन्होंने इंजीनियरिंग की है। एक आम आदमी को नजर आ रहा है कि, सड़क किस प्रकार बन रही है। इन डिग्री धारी अभियंताओं को नजर नहीं आ रहा है कि, किस प्रकार घटिया डामरीकरण किया जा रहा है। लाखों रुपए तनखा लेते हैं और ऊपर से कमीशन लेते हैं। ऐसे ही अभियंताओं को तुरंत निष्कासित करने की जरूरत है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts