रिपोर्ट /नीरज उत्तराखंडी
पुरोला।
मोरी प्रखंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत सांकरी रेंज में विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाये जा रहे निर्माण कार्यो की ग्रामीणों व प्रतिनिधियों ने उच्च स्तरीय तकनीकी जांच की मांग की है।
ग्रामीणों ने मंगलवार को जिलाधिकारी व वन मंत्री को शिकायती पत्र भेजा। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने विभाग के माध्यम से करवाये गये निर्माण कार्यों में कार्य की घटिया गुणवत्ता पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय तकनीकी जांच करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि, गोविंद वन्यजीव विहार के अंतर्गत सांकरी रेंज में विगत तीन वर्षों में राज्य योजना,कैंपा,राज्य घोषित आपदा पर्यटन,जिला योजना,एसपी आर आदि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दर्जनों निर्माण कार्य कराए गए| जिसमें निर्माण कार्यों के नाम पर लीपापोती कर कई जगहों पर जन उपयोगी योजनाओं को छोड़कर अन्यत्र स्थान पर घटिया गुणवत्ता से कार्य करवा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।
ढाटमीर गांव निवासी सोबन सिंह रावत ने कहा कि, विभाग की लापरवाही से सांकरी रेंज के अंतर्गत करवाये गए कार्यो में सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है | पहले भी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिकायत कर जांच की मांग की थी, लेकिन कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है|
वहीं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सांकरी के रेंज अधिकारी की अन्यत्र स्थानांतरण की भी मांग की थी। शिकायती पत्र में सोबन सिंह रावत,प्रधान सुषमा देवी, क्षेत्र पंचायत हरि सिंह रावत,प्रधान पंवाणी,प्रधान गंगाड, मीमा देवी,किताब सिंह,सुबिया लाल,रणवीर,जगेंद्र,हरीराम आदि दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।