बड़ी खबर: महिला पीआरडी जवान ने युवा कल्याण अधिकारी पर लगाए उत्पीड़न और कपड़े फाड़ने के आरोप। जानिए पूरा मामला

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ज़िले में जिला युवा कल्याण कार्यालय इन दिनों सुर्खियों में है। यहाँ एक महिला PRD (प्रांतीय रक्षक दल) जवान ने अपने ही विभाग के जिला युवा कल्याण अधिकारी (DYWO) वरद जोशी पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और जबरदस्ती जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अधिकारी ने भी महिला जवानों पर मारपीट, धमकी और झूठे फंसाने की साजिश का जवाबी मुकदमा दर्ज कराया है। यह पूरा मामला अब पुलिस जांच के अधीन है और जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

महिला PRD जवानों के सनसनीखेज आरोप

शिकायत के मुताबिक, 25 सितंबर 2025 को दर्ज की गई शिकायत में गीता पंवार और सरिता गोस्वामी, दोनों PRD महिला जवानों ने DYWO वरद जोशी पर उत्पीड़न और जबरदस्ती का आरोप लगाया है।

घटना का विवरण:
महिलाओं का कहना है कि 24 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 1:15 बजे, अधिकारी ने उन्हें कार्यालय बुलाकर अभद्र व्यवहार किया और कमरे में बंद कर दिया
गीता पंवार के अनुसार, अधिकारी ने कपड़े फाड़े और गलत हरकतें कीं, जिससे वे मानसिक रूप से भी आहत हुईं।

पीड़ित महिलाओं ने कहा कि DYWO लंबे समय से मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दे रहे थे और उन्होंने धमकी दी कि यदि सरकारी कार्य में हस्तक्षेप किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

महिला जवानों की मांग:
दोनों महिलाओं ने छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और जबरदस्ती के मामलों में तत्काल FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

अधिकारी का पलटवार: “मुझे झूठे केस में फंसाने की कोशिश”

महिला जवानों के आरोपों के जवाब में, DYWO वरद जोशी ने भी 28 अक्टूबर 2025 को रुद्रप्रयाग कोतवाली में जवाबी शिकायत दर्ज कराई है।

अधिकारी ने आरोप लगाया कि उसी दिन दोपहर 2:00 बजे, दोनों महिला जवानों ने कार्यालय में घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

DYWO का दावा:
उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला पूर्व-नियोजित साजिश है।
गीता पंवार पहले से ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थीं और उन्होंने स्वयं को चोट पहुँचाकर व कपड़े फाड़कर झूठे यौन उत्पीड़न केस में फंसाने की कोशिश की।

अधिकारी की मांग:
DYWO ने महिला जवानों पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने और झूठी शिकायत करने के आरोपों में FIR दर्ज करने की अपील की है।

पुलिस की जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी

रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों पक्षों की लिखित शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। पुलिस ने मामले को संवेदनशील और गंभीर बताते हुए दोहरी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एक ओर जहाँ अधिकारी पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप हैं, वहीं दूसरी ओर महिला जवानों पर सरकारी कार्य में बाधा और झूठा फंसाने की साजिश का मामला है।

इस सनसनीखेज मामले ने रुद्रप्रयाग जिले के प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है
लोगों के बीच चर्चा है कि यदि आरोप सही साबित होते हैं तो यह विभागीय छवि पर बड़ा दाग होगा!

Read Next Article Scroll Down

Related Posts