पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल / कुमाऊँ क्षेत्र के अन्तर्गत मानसून पूर्व की जा रही तैयारियों का विवरण दिया है।जो निम्न है।
- Emergency Breakdown को attend करने के लिए टीम बना दी गयी है व उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी।
- प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ़ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी तथा प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दे दिये गये हैं। किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलम्ब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय तथा नोडल अधिकारी का उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।
- उपसंस्थानों पर आवश्यक T&P व different spares की उपलब्धता रहेगी।
- आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पतियों की विडियोग्राफी व फोटोग्राफ, अनुमानित लागत व ठीक कराये जाने की समयावधि के सम्बन्ध में सूचना अविलम्ब राज्य आपालकालीन परिचालन केन्द्र जनपद आपदा परिचालन केन्द्र को उपलब्ध करा दी जायेगी।
- प्रत्येक उपसंस्थान पर Drainage System सुदृढ़ रहेगी।
- उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाहय एजेन्सी से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है।
- प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग तथा अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे।
- प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों / NDRF के नम्बर उपलब्ध रहेंगे।
- लाईनों के sensitive tower locations की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टॉवरों के बचाव हेतु यदि आवश्यक है तो spur/protection wall बनाने हेतु निर्देश दे दिये गये हैं।
- लाईनों की preventive maintenance/gallery में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है।
- Line Chart व नदी किनारे टॉवरों के नम्बरों की सूची सम्बन्धित उपसंस्थान के नियन्त्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी।
- आकस्मिकता हेतु अन्य पारेषण यूटिलिटी / पी.जी.सी.आई.एल. से सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। जिससे ERS की व्यवस्था उपलब्ध हो सके।