ट्रिपल इंजन की सरकार से जनता परेशान
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की सरकार है। वहां गढ़वाल सांसद व पर्यटन मंत्री का घर और उत्तराखंड के मुखिया का गृह क्षेत्र नयार घाटी सतपुली में है।
बात नगर पंचायत सतपुली के मल्ली सतपुली की है, जहां पर 1976 में कुछ भूमिहीन SC परिवारों को सरकार द्वारा भूमि आवंटित की गई थी, जब तक तो ये जगह ग्राम पंचायत में थी, तब तक वहाँ के निवासियों को सरकारी योजनाओं का फायदा मिलता था, लेकिन जब से वहां पर नगर पंचायत बनी तो सरकारी योजनाओं का लाभ भी बन्द हो गया। ये हम नही यहाँ के निवासी कह रहे हैं।
जब से नगर पंचायत बनी तो यहाँ रास्ते भी नही बने, लोगो का कहना है कि, उन्हें स्थाई निवास आदि प्रमाण पत्र के लिए भी चक्कर काटने पड़ रहे हैं, पानी के लिए एक नल जो ग्राम पंचायत के समय में मिला था, आखिर ऐसे-कैसे 18 परिवारो की पेयजल आपूर्ति हो ये भी सोचने वाली बात है।
यहाँ के गरीब लोगों के घर छतिग्रस्त अवस्था में है। इनका कहना है कि, इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में था, लेकिन जमीन पर मालिकाना हक न होने के कारण उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया।
अब सोचने वाली बात ये है कि, मैदानी क्षेत्रों में पट्टे धारियों को सभी सुविधाएं मिल रही है, तो पहाड़ वासियो को क्यो नही।