Ad
Ad

डांडा नागराजा स्टोन क्रेसर द्वारा सड़क पर किया जा रहा अवैध भंडारण। कुम्भकर्ण की नींद सोया प्रशासन

इंद्रजीत असवाल 

कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल

जी हाँ यदि पहाड़ में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर कोई बेरोजगार युवा ढाबा बना देता है तो पीडब्ल्यूडी व जिला प्रशासन तत्काल उसे नोटिस थमा देते हैं व उसे इतना परेशान किया जाता है कि वो बेचारा ढाबा बन्द कर फिर से पलायन कर जाता है।

लेकिन ठीक उसके उलट यदि कोई अमीर या खनन व्यवसाय वाला पीडब्ल्यूडी की सड़क पर अतिक्रमण कर दे तो विभाग गूंगा बहरा बनकर चुप रह जाता है क्योंकि उक्त व्यक्ति ने उनको रिस्वत नाम की हड्डी खिलाई रहती है।

आज हम बात कर रहे हैं कल्जीखाल ब्लॉक के सकिनखेत रोड पर बने डांडा नागराजा स्टोन क्रेसर की जो पीडब्ल्यूडी की सड़क अवैध भंडारण खुलेआम कर रहा है और प्रशाशन देखकर भी अंधा बना हुआ है। 

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क कुछ ही समय पहले डामरीकरण की गई थी लेकिन उक्त क्रेसर स्वामी ने सड़क को ही भंडार बना दिया, जिसके कारण लगभग 200 मीटर सड़क पूरी तरह से खराब हो गई।जिससे आये दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं व आने वाले बरसात में तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे।

स्थानीय ग्रामीण मनीष खुगशाल कहते हैं कि यहाँ जो डांडा नागराजा स्टोन क्रेसर लगा है जो कि पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बहुत पहले से अवैध भंडारण कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी कुम्भकर्ण की नींद सो रखा है।

यदि कोई ग्रामीण सड़क पर ढाबा या कोई निर्माण करवाता है तो पीडब्ल्यूडी उसका जीना हराम करवा देता है ,लेकिन शायद यहाँ पर पीडब्ल्यूडी व प्रशासन की मिलीभगत से ही अच्छी खासी सड़क पर अवैध भंडारण कर कर उसको पूरी तरह खड्डों में बदल दिया गया है, जिससे बारिश के दिनों में दुपहिया वाहनों के दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!