सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत।हर्षोल्लास में डूबा चंपावत

रिपोर्ट:— महेश चंद्र पंत / हनीफ रजा

चंपावत उपचुनाव में 55हजार से भी अधिक वोट प्राप्त कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

जिला पंचायत चंपावत के सभागार में वोटिंग की काउंटिंग हुई 12-12 टेबल में 13 राउंड काउंटिंग हुई जिसमें पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही काफी अंतराल से बढत बनाए रहे और यह बढत लगातार गुणित अनुपात में अंत तक एतिहासिक जीत में तब्दील हुई।

 स्थानीय श्री गोल्ल ज्यू मंदिर से लगे हुए गुलौर मैदान में पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई थी। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे वेरीकेटिंग, मेटल डिटेक्टर आदि सुरक्षा संबंधी समुचित प्रबंध किए गए थे।

      छठे राउंड के साथ ही कार्यकर्ता  हर्षोल्लास से  बाजे – गाजे के साथ समूह में नृत्य करते हुए मैदान की जमा होने लगे। लगभग प्रातः 10:30 बजे काउंटिंग पूरी हो चुकी थी और तब तक मतगणना स्थल के चारों ओर अबीर गुलाल ढोल दुमके की गूंज और छोलिया  सामुहिक नृत्यों का सिलसिला मुख्यमंत्री धामी के मतगणना स्तर पहुंचने तक जारी रहा। श्री धामी के साथ कैलाश गहतोड़ी भी थे। चंपावत जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा विभिन्न पदाधिकारी के अलावा रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के विधायक शिव अरोड़ा विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा आदि अनेकों गणमान्य जन प्रतिनिधियों व युवाओं का समूह हर्षोल्लास में डूबा हुआ था।

     जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी से प्रमाण पत्र लेने के उपरांत पुष्कर सिंह धामी, सपत्नी गोलू जी के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे।

   उपचुनाव में मतदान से लेकर मतगणना व अन्य कार्यक्रमों, सभाओं आदि को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व सूचना विभाग की व्यवस्थाएं चाक     चौबंद रही।

     चंपावत मेन मार्केट में जनता व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के लिए सभा का आयोजन में किया गया।

 जिलाध्यक्ष कैलाश शर्मा , पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी , मुख्य मती पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की सभी कार्यकर्ताओं व जनता को ऐतिहासिक जीत दिलाने में उनकी सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया।

    श्री धामी ने इस मुहिम की सफलता के लिए पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी,  विधायक ऊधम सिंह नगर शिव अरोड़ा एवं विधायक राम सिंह कैड़ा का विशेष रूप से योगदान दिए जाने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।

    श्री धामी ने चंपावत को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विश्व पटल पर लाने का वादा भी जनता से किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी सरकार की मुहिम को आगे बढ़ाने व 2025 तक उत्तराखंड में विकास के हर आयाम को पूरा करने की बात भी कही।

   मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले विधायक कैलाश गहतोड़ी ने जनता से वादा किया कि वह श्री धामी की छाया की तरह हमेशा चंपावत की जनता के हर दुख सुख के साथ हैं।

 सभा समापन के पश्चात श्री धामी व गहतोड़ी आभार  रोड शो करते हुए टनकपुर वनवसा की आओर रवाना हो गए।

      मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की इस बड़ी जीत से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को बलि का बकरा बनाए जाने के जो कयास लगा जा रहे थे वह भी किसी हद तक सही साबित हुए । पूरे विधानसभा क्षेत्र में कॉन्ग्रेस के झंडे डंडे ,पोस्टर ,बैनर, गायब थे। कांग्रेस ने श्रीमती  गहतोड़ी  को टिकट देकर उन्हें अलग-थलग कर दिया। 

   कांग्रेस प्रत्याशी  निर्मला गहतोड़ी  संभवत कॉन्ग्रेस की इस  उपेक्षा से आहत होकर मीडिया के समक्ष अपनी भावनाएं व्यक्त करने से नहीं रोक पाई।

     फिलहाल इससे साहसिक जीत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विश्वास को ऐतिहासिक जीत से फलीभूत कर दिखाया है ।

   मुख्यमंत्री के चेहरे पर ऐतिहासिक जीत के साथ एक आत्मविश्वास भी दिखाई दे रहा था ।

    भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार  उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए युवा मुख्यमंत्री  कृत संकल्प होकर कार्य करेंगे यह उम्मीद की जान चाहिए, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी पीठ पर हाथ रखना सार्थक सिद्ध हो सकेगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!