अनुज नेगी
देहरादून।अगर कोरोना के कारण लॉक डाउन में आप जंगल के किनारे दावत का मजा लेना चाहते हो तो चले आइये टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज , यहां स्थित कुनाऊ रेस्ट हाऊस तैयार है स्वागत के लिए ! पार्क में नियम कानूनों को तोड़ने के लिए कुख्यात हो चुकी गोहरी रेंज अब फिर चर्चा में है ! चर्चा है कि इस रेंज के रेस्ट हाऊस में पिछले कुछ समय से लगातार दावतें होती रही है !
कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी रेंज अधिकारी के कानों में जरा भी जू रेंगती ! दो दिन पूर्व का एक किस्सा यहां दिन भर चर्चा में रहा ! चर्चा के अनुसार रेंज के हाकिम के परिचितों ने यहां पर जम कर जाम छलकाए ! बर्थडे के नाम पर नियमों को ताक पे रख दिया !
अब जश्न रेंज के हाकिम से जुड़ा था , तो बेचारे वन कर्मी क्या बोल पाते ! गौरतलब है कि जिस क्षेेत्र में ये रेस्ट हाऊस है वहां बाघ ,गुलदार सहित बहुमूल्य प्रजाति के वन्यजीव वास करते है ! ऐसे में रेंज के आला हाकिम सेक्सन इंचार्ज किस तरह अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर समझा जा सकता है
निदेशक ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस मामले को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक भी हतप्रभ नजर आये , उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो मामला बेहद ही संवेदनशील है , इस मामले की तत्काल जांच की जायेगी ,व दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी