Ad
Ad

राजस्व निरीक्षक ने मजदूर को लाठी डंडों से पीटा। बैठी जांच, हुआ अटैच

अल्मोड़ा। जनपद के स्याल्दे तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक राजस्व निरीक्षक द्वारा एक मजदूर की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी राजस्व निरीक्षक को भिकियासैंण तहसील में अटैच कर दिया है। साथ ही मामले की जांच को लेकर दो सदस्यों वाली एक टीम का गठन कर दिया है।
स्याल्दे तहसील से मिली जानकारी के अनुसार राजस्व निरीक्षक स्याल्दे द्वारा घोड़ा चलाने वाले एक मजदूर के साथ गाली-गलौच करने के बद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण राहुल शाह ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी राजस्व निरीक्षक को भिकियासैंण तहसील में अटैच कर दिया गया। इसके अलावा नायब तहसीलदार खुमाड़ (सल्ट) कुलदीप पांडे के नेतृत्व में दो सदस्यों की टीम इस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisment -

Related Posts