नीरज उत्तराखंडी
पुरोला/उत्तरकाशी। मोरी ब्लाक के खनियासनी गांव में विगत वर्ष नवम्बर माह में आग की भेंट चढ़े चार मंजिला मकान गंवाने के बाद पीड़ित परिवार जर्जर पंचायत भवन में बर्फीली सर्द रातें काटने को विवश है।
सरकारी उपेक्षा के चलते पीड़ित राम लाल अपने परिवार के साथ जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन में खतरे की आशंका के बीच राम भरोसे दिन गुजार रहे है।
अग्नि पीड़ित राम लाल परिवार राम भरोसे जीवन बिताने को मजबूर है। खनियासनी पंचायत भवन की टपकती छतें उनकी मुसीबत और बढ़ा देती है। पंचायत भवन पर तिरपाल डालकर मुफलिसी में अपनी पत्नी कली देवी और अपने नौनिहालों के साथ दिन काट रहे हैं।
बताते चलें कि विगत नवम्बर माह में खनियासनी निवासी राम लाल का चार मंजिला मकान मकान आग की भेंट चढ़ गया था, लेकिन प्रशासन ने अहैतुक धनराशि बांटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। वही पीड़ित परिवार असुविधाओं के अभाव में बर्फीली सर्द रातें हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जर्जर पंचायत भवन में काटने को मजबूर है।
ऐसे में हरकीदून दून प्रोटेक्शन एण्ड माउन्टेनेरिंग एसोसिएशन सांकरी के सचिव चैन सिंह रावत पीड़ित परिवार के लिए फरिश्ता बनें और मुफलिसी में दिन काट रहे पीडित परिवार को पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद कर राहत पहुंचा कर क्षेत्र की माटी और मानुष के प्रति अपना फर्ज अदा कर प्रेरणा की अलख जगा दी। उम्मीद की जानी चाहिए कि और भी पीड़ित परिवार की मदद को हाथ बढेंगे।
इस संबंध में तहसीलदार मोरी बीएल शाह ने बताया कि तहसील प्रशासन की ओर से पीडित परिवार को 3800 रूपये अहैतुक धनराशि एक तिरपाल तथा 4 कम्बल उपलब्ध करवाये गये थे। चूंकि यह घटना दैवीय आपदा के प्रावधानों के अंतर्गत नहीं आती, जिस वजह से अन्य मदद की जा सकी। पीडित परिवार मुख्य मंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता के लिए आवेदन कर सकता है।