ब्रेकिंग: राममंदिर पर निर्णय के बाद पार्षद ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट। हुआ गिरफ्तार।

कमल जगाती, नैनीताल

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित ट्रांजिट कैम्प थाने में राम मन्दिर आदेश पर टिप्पणी के मामले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।

अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद सोशियल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना रुद्रपुर नगर निगम के ट्रांजिट कैम्प पार्षद शिव कुमार गंगवार को भारी पड़ गया। सोशियल मीडिया पर राम मंदिर मसले से संबंधित टिप्पणियों पर तीखी नजर रखे उत्तराखण्ड पुलिस ने पार्षद शिव कुमार गंगवार की एक पोस्ट को पकड़ लिया।


ट्रांजिट कैम्प के थानाध्यक्ष विद्याधर जोशी ने बताया कि एस.आई.दिनेश सिंह की तरफ से इंडियन पीनल कोड(आई.पी.सी.)की धारा 153क और 295क के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। शिव कुमार गंगवार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अब शिव कुमार गंगवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!