कमल जगाती, नैनीताल
उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के पांच जजों की बेंच के आदेश को बेहतरीन बताते हुए उसका सम्मान करने को कहा है।
तीन तलाक पर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करने वाली उत्तराखण्ड के काशीपुर की सायरा बानो ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है।
https://youtu.be/8daTUOPqLOE
उन्होंने आज सर्वोच्च न्यायालय से जारी राम मंदिर के वर्डिक्ट(आदेश)पर बोलते हुए कहा कि हमने इस बेहतरीन आदेश का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए इसे धार्मिक और राजनीतिक मुद्दा बनाए बगैर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा है। उन्होंने आदेश के बाद अब अपत्तिजनक वीडियो और मैसेजों से बचने की भी देशवासियों से गुजारिश की है।
तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई से मशहूर सायरा ने कहा कि इसे कोई अपनी जीत ना समझे और कोई अपनी हार भी ना समझे।