केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली राशन कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, राशन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम दामों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैl
जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है उन सभी को राशन दुकानों से हर महीने गेहूं चावल नमक केरोसिन आदि सभी वस्तुएं मात्र ₹1 और ₹2 में मिल जाती हैंl
अगर आपका भी राशन कार्ड नहीं है और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंl केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर राशन कार्ड की लिस्ट जारी की जाती है जिसमें आवेदन कर्ताओं के नाम दिए जाते हैंl
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में आया है या नहीं l
राशन कार्ड की यह लिस्ट भारत सरकार द्वारा राज्यवार एवं जिलेवार जारी की जाती है।
केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम के जरिए जारी कर दिया जाता है,जिसके माध्यम से अब किसी भी उम्मीदवार को राशन कार्ड लिस्ट हेतु नाम चेक करने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
राशन कार्ड धारक सभी नागरिकों के लिए खाद्य सामग्री बहुत कम दाम पर उपलब्ध कराई जाती है, जिसकी कीमत निम्न है:-
- गेहूं- 2 रुपये प्रति किलो
- चावल- 3 रुपये प्रति किलो
- चीनी- 13.50 रुपये प्रति किलो
राशन कार्ड के लिए पात्रता:
यदि आप भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको राशन कार्ड के लिए क्या पात्रता सरकार द्वारा रखी गई है यह जान लेना जरूरी हैl
जो भी व्यक्ति राशन कार्ड बनवाना चाहता है उसे सबसे पहले भारत का मूलनिवासी होना अनिवार्य हैl
यदि कोई भी व्यक्ति एक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है तो वह राशन कार्ड बनवाने के लिए योग्य हैl
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते समय एक पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता भी होती हैl
राशन कार्ड आवेदक के परिवारों के सदस्य के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
कैसे करें राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक
यदि आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था तो आप भी अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में चेक करना अवश्य चाहेंगेl
इसीलिए हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैंl
- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in पर विजिट करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर एक लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको नया पेज प्रदर्शित होगा, जिस पर आपको आपकी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड का चयन करना है।
- उसके बाद आपके सामने राज्यवार एवं जिलेवार सूची खुल जाएगीlइन सूचियों में से सभी उम्मीदवारों के लिए अपने राज्य और जिले का चयन करना है।
- इसके बाद अपने ब्लॉक का चयन करें और राशन दुकान का चयन करें।
- अंतिम चरण में ग्रामीण या शहरी क्षेत्र का चयन करने के पश्चात सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आप सभी उम्मीदवारों की स्क्रीन पर राशन कार्ड लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
इन पॉइंट्स को फॉलो कर कर आप अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में चेक कर सकते हैंl