उत्तराखंड में रिकॉर्ड तोड़ 239 संक्रमित। टोटल 4500 के पार। सेना, सिडकुल और मैदानी जिले संवेदनशील
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। उत्तराखंड में आज कोरोना के सर्वाधिक 239 मामले सामने आए। कुल संक्रमित की संख्या 4500 के पार हो गई है। सर्वाधिक डेढ़ सौ मामले हरिद्वार से सामने आए जबकि देहरादून से 58 मामले सामने आए हैं। उधम सिंह नगर में 13 मामले और नैनीताल से 7 मामले सामने आए तथा उत्तरकाशी से 5 संक्रमित मिले। अल्मोड़ा और चमोली में एक एक और पौड़ी में 4 मामले सामने आए।
आज कुल 35 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अभी 1311 संक्रमित का इलाज चल रहा है। 52 कोरोना संक्रमित की मौत हो हो गई। रिकवरी रेट की गिरावट आई है। उत्तराखंड के 97 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। जिनमें सर्वाधिक 61 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार में बनाए गए हैं। इसके बाद उधम सिंह नगर 25 कंटेनमेंट जोन के साथ दूसरे नंबर पर है।
हरिद्वार की सिडकुल फैक्ट्री में कोरोना की डेढ़ सौ से अधिक मामले सामने आने पर हरिद्वार की स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोनावायरस काफी संवेदनशील है। उत्तरकाशी के नौगांव में चार संक्रमित मिलने से काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। सेना के अंदर भी कोरोना संक्रमण की स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। यहां तक कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम से फोन पर बात करके सेना के अंदर कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया।