गुड न्यूज : 4000 से ज्यादा खाली पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया। जानिए सब कुछ ..

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 11 सरकारी विभागों में खाली पड़े 4400 पदों पर 15 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

आयोग आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम जारी करने का शेड्यूल तैयार करने में जुटा है। 

प्रदेश सरकार ने अब तक कई विभागों में 16 हजार पद पर चयन प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को नौकरी दी है, जो तीन 1क्यूक्यूटीसाल के भीतर सबसे अधिक नौकरी देने का रिकॉर्ड है।

अब सरकार ने राज्य के 11 विभागों में खाली पदों पर 4,400 भर्ती करने का निर्णय लिया है। 

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया, 11 विभागों से करीब 4,400 खाली पदों के अधियाचन मिले हैं। इन पदों की भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस माह के 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सीएम ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभागों से मिले खाली पदों के प्रस्ताव पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में 4,400 पदों पर युवाओं को नौकरी मौका मिलने जा रही है। अब तक 16 हजार युवाओं को विभागों में नौकरी मिल चुकी है। सरकार ने राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाने के बाद प्रतिभावान युवाओं को अब चार-चार नौकरियों में चयन हो रहा है। पहले नकल माफिया की ओर से नौकरी का सौदा करने से एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरियां मिलती थी। हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

इन पदों पर मिलेगी नौकरी

पुलिस आरक्षी के 2,000

वन आरक्षी के 700

इंटर स्तरीय सींचपाल/कनिष्ठ सहायक/राजस्व सहायक/ मेट/कार्य पर्यवेक्षक के 1,200

वैयक्तिक सहायक के 280

वैज्ञानिक सहायक के 50

स्नातक स्तरीय 50

सहायक विकास अधिकारी के 40

वाहन चालक 25

लाइब्रेरियन के 10

प्राथमिक शिक्षक एसटी के 15

आईटीआई के कई ट्रेड पर 35 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts