वन आरक्षी भर्ती का परिणाम घोषित
रिपोर्ट- अनुज नेगी
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 14 फरवरी 2021 को वन सेवा आरक्षी परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में किया था। जिसमें 1218 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी थी। जिसका आज आयोग में परिणाम घोषित कर दिया है।
बता दें कि, वन आरक्षी के 1218 पदों पर चयन के लिए 02 शिफ्ट की परीक्षा दिनांक 16 फरवरी 2020 को आयोजित कराई गई थी, इस परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस आदि की जानकारी व उसके जांच होने पर तीसरी शिफ्ट की परीक्षा दिनांक 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी, वहीं आज आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।