इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
आज हम आपको जनपद पौड़ी के रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत मुख्य मार्ग पर बसे ढाबखाल बाजार की है ये सड़क लैंसडौन व रिखणीखाल को जोड़ती है।
यह छोटा सा बाजार दर्जनों गाँवो का केंद्र बिंदु है।
यहाँ पर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने की जो सड़क है। बरसात के कारण व नाली न होने से नाला व नदी का रूप लिए हुए है ।
बाजार में जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हैं जबकि ग्राम प्रधान सिनाला ने सभी को कूडेदान वितरण किये है फिर भी सड़क के किनारे व गधेरो में कूडे के ढेर लगे है।
यहाँ पर सार्वजनिक शौचालय जो पहले सड़क के किनारे बना था वो अब टूट कर जमींदोज हो गया है ।
अब पुनः नया बनकर तैयार हो रहा है।
विगत चार साल पहले बने ANM सेंटर में अभी तक गृह प्रवेश तक नहीं हुआ।
अब कब तक जिला प्रशासन व सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण संज्ञान लेते है ये तो वक्त ही बताएगा।