दर्दनाक हादसा:  निर्माणाधीन हाईवे पर खड़ी क्रेन से टकराई रोडवेज बस । 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

हरिद्वार, 15 अक्टूबर 2025
उत्तराखंड के बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हरिद्वार से रुड़की जा रही मेरठ डिपो की रोडवेज बस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर खड़ी क्रेन से टकरा गई, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

 देर रात हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस रात करीब 10 बजे हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी।
जैसे ही बस बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़ी क्रेन से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और कई यात्री सीटों में फंस गए।

 स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा, पुलिस ने शुरू कराया बचाव अभियान

हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को निकालने में मदद की।
बस चालक को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया, जबकि कई यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया।

 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

निर्माणाधीन हाईवे पर सुरक्षा के इंतजामों पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर रात के समय चेतावनी बोर्ड या लाइटिंग नहीं लगाई जाती, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य के दौरान उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

 पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने क्रेन चालक और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही से दुर्घटना कराने के आरोप में जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, बस को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts