RRB Paramedical Recruitment 2025
RRB Paramedical Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित पैरामेडिकल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने का आज यानी 18 सितंबर 2025 आखिरी दिन है। ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन सुधार की सुविधा
जो अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरते समय गलती कर देंगे, वे उसमें सुधार भी कर सकेंगे। इसके लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक खुली रहेगी। सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को ₹250 शुल्क देना होगा।
पदों का विवरण (Total Vacancy: 434)
- नर्सिंग सुपरिटेंडेंट – 272
- डायलिसिस टेक्नीशियन – 4
- हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर – 33
- फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड) – 105
- रेडियोग्राफर (एक्स-रे टेक) – 4
- ईसीजी टेक्नीशियन – 4
पात्रता और आयु सीमा
- न्यूनतम आयु पदानुसार 18, 19 और 20 वर्ष तय की गई है।
- अधिकतम आयु सीमा पदानुसार 33, 35 और 40 वर्ष तक निर्धारित है।
उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/EWS उम्मीदवार – ₹500
- SC/ST/PH और सभी श्रेणी की महिलाएं – ₹250
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से होगा।
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
सीबीटी परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदन प्रक्रिया – ऐसे करें अप्लाई
- रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- अपने RRB रीजन (जैसे RRB Allahabad, RRB Mumbai आदि) को चुनें।
- “CEN No…” के तहत पैरामेडिकल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन देखें।
- “Apply Online” या “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
- फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज अपलोड करें।
- श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- “Final Submit” करने से पहले सभी विवरण चेक करें।
- आवेदन सफल होने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।


