विशाल सक्सेना
लॉकडाउन के चलते जहा आम आदमी अपनी जरूरी चीजों के लिए परेशान है, वहीं कुछ लोग अपने को समाज सेवी घोषित करते आम आदमी को ओर परेशान कर रहे हैं।
रुद्रपुर दिनेेेेशपुर की यह घटना लगभग 11: 30 प्रातः के समय की है, जब एक व्यक्ति अपने घर के लिए सब्जी लेने वार्ड नं0 5 से अंदर की सड़क गुरुद्वारा रोड से वार्ड 3 में बाइक से अकेला साँवरिया मार्केट में सब्जी लेने जा रहा था कि वहीं पर खड़े कुछ काली टोपी वालों ने उसकी बाइक पर डंडा मार कर बदमाशी दिखाते हुए रोक लिया। कैसे घूम रहा है, जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए बापस जा, जैसे अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जिसमे bjp के पूर्व राज्य मंत्री के पुत्र भी शामिल थे। उन्होंने भी बाइक सवार से बदतमीजी शुरू कर दी।
देखिए वीडियो
बाइक सवार ने भी इस बात का विरोध करते हुए थाना को फोन करके घटना को बताया, जिस पर थाना पुलिस ने भी कोई विशेष संज्ञान नहीं लिया।यहां सवाल उठता है कि आखिर इनको समाज सेवा कर नाम पर डंडा मारने का अधिकार किसने दिया। लॉकडाउन छूट के समय भी अगर ये लोग जनता को इस तरह से परेशान करेंगे तो जनता में इनके प्रति रोष पैदा होना स्वभाविक है। वही पुलिस भी इन घटनाओं को अनदेखी कर इनका साहस बड़ा रही है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। व्यक्ति का आरोप है कि तथाकथित समाज सेवक पुलिसिया रौब गांठ कर खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।
जिससे खरीदारी करने के समय मे भी आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि उक्त लोग सोशल डिस्टेंस जैसे नियमो की धज्जियाँ उड़ा कर भीड़ लगा कर लोगों को परेशान कर रहे हैं।