रूद्रप्रयाग : मद्महेश्वर ट्रेक पर लापता हुआ देहरादून का ट्रेकर, SDRF की सर्च ऑपरेशन जारी

मद्महेश्वर पैदल ट्रेक पर ट्रेकिंग के लिए गए 8 सदस्यीय दल का एक सदस्य पिछले तीन दिनों से लापता है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र रूद्रप्रयाग से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 10 नवम्बर 2025 की रात करीब 10:15 बजे सामने आई थी।

सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और हिमांशु वर्मा (मो. 8449774511) द्वारा दी गई थी। लापता ट्रेकर की पहचान वासू फरासी (उम्र 22 वर्ष), निवासी ड़ाडा खुदाने वाला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह ट्रेकिंग के दौरान अपने साथियों से बिछड़ गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही आपदा परिचालन केन्द्र रूद्रप्रयाग द्वारा राजकीय आपदा नियंत्रण केंद्र रांसी और SDRF/DDRF की टीमों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। टीमों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक वासू फरासी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास लापता ट्रेकर से संबंधित कोई सूचना हो, तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें —

📞 7500100706, 7500329999, 7906779760

Read Next Article Scroll Down

Related Posts