कमल जगाती
उत्तराखंड में कोरोना से संबंधित आज तीन सुखद खबरें आई है एक तो उत्तराखंड में आज कोई भी केस कोरोना पॉजिटिव का नहीं मिला। आज 126 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई ।
दूसरी गुड न्यूज़ यह है कि उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी में मुसलमानों ने ड्यूटी पर जा रहे पुलिस कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर देशभर के उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो पुलिस और मैडिकल टीम पर हमला कर रहे हैं । उनके इस कदम की अब जगह जगह सराहना हो रही है।
तथा तीसरी खबर है ऋषिकेश मेयर के वार्ड में आज पर्यावरण मित्रों का क्षेत्रवासियों ने जोरदार अभिनंदन किया।
पहले बात ऊधमसिंह नगर की
उधम सिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी की गली में पुलिस जवान जब अपनी ड्यूटी करते हुए निकले तो पहले से इंतजार कर रहे मुस्लिम समाज के लोगों ने गुलाब आदि फूल बरसाने शुरू कर दिए।सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस टीम पर वृद्ध, युवा और बच्चों ने पुष्प वर्षा की।
देखिए वीडियो
पुलिस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में गश्त करते हुए लॉक डाउन का पालन करने, घर से बाहर नहीं निकलने आदि की अपील करते जा रही थी । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस इंचार्ज अनिल जोशी सहित पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
अब ले चलते हैं ॠषिकेश
सेनिटाइजेशन एवं स्वच्छता अभियान में सजग पहरी बनकर सेवाएं देने वाले पर्यावरण मित्र जब मंगलवार को ॠषिकेश के आदर्श नगर में अपनी सेवाएं देने पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने उनकी कर्मठ सेवाओं के लिए माल्यार्पण कर उनका जोरदार अभिनंदन किया।
पर्यावरण मित्रों के अभिनंदन पर हर्ष जताते हुए महापौर ने कहा कि मन को उस समय सबसे अधिक संतुष्टि होती है जब अपने द्वारा किये गये जनहित कार्यों पर जनता मोहर लगाकर रिजल्ट देती है।