मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा विजय पार्क राष्ट्रीय कार्यालय में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉक्टर कल्याण सिंह रावत द्वारा पर्यावरण पोस्टर लॉच कराया गया ,तत्पश्चात सुद्धोवाला पॉलिटेक्निक के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक है वृक्ष अपने माध्यम से बारिश के पानी को धरती के अंदर समाहित करते हैं जिससे की जमीन में पानी का लेवल बनता है।
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन पर्यावरण संरक्षण में बहुत अच्छा कार्य कर रहा है, जिसमें आज उन्होंने कुछ साल पहले पेड़ लगाए थे आज वह वृक्ष का रूप ले चुके हैं और उन पर फल आ रहे हैं जो मैंने खुद जाकर साक्षात रूप से देखा।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने संगठन की गतिविधियां और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है तो वृक्ष लगातार लगाने होंगे और उनका संरक्षण भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है ।
पद्मा श्री कल्याण सिंह रावत जी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जिनकी प्रेरणा से हम वृक्षारोपण करते आ रहे हैं इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोंना ने कहा कि संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.. संगठन के सभी पदाधिकारी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र डंडोना ,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद महाजन ,प्रदेश सलाहकार हरिओम ओमी, प्रदेश सलाहकार राजकुमार तिवारी, संयुक्त सचिव संजीव गोयल आदि उपस्थित रहे।