संकल्प एवं कल्याण समिति ने फलदार पौधो को लगाकर समाज को प्रेरणा देने का किया प्रयास

देहरादून :

संकल्प एवं कल्याण समिति ने सुंदरलाल देहरादून मे हरेला पर्व के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता अभियान मे फलदार पोधो को लगाकर समाज को प्रेरणा देने का प्रयास किया।

इस अभियान मे स्थानीय निवासियो ने भाग लिया। इस अवसर पर समीति के अध्यक्ष तथा क्षत्रिय चेतना मंच के एडवोकेट रविसिह॔ नेगी ने अपने सम्बोधन मे पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार जागरूक अभियान चलाने और सामाजिक संगठनो की इसमे महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। 

संयुक्त नागरिक संगठन की सहयोगी तथा समीति की सचिव अनितानेगी ने बताया कि,  समिति बच्चो को इस दिशा मे प्रेरित करने हेतु लगातार प्रयास कर रही है और इसमे सफल भी हुई है।

कार्यक्रम मे बलराम  पाठक,राजेशनेगी,आशीषनेगी,सत्येन्द्ररावत,पीयूषपाठक,मंजुसिंघल,मोनिका,नंदा,तान्या,परि,युवराज,अशुंल आदि शामिल थे।इस अवसर पर जैकब नाम का शवान भी पौधारोपण का मूक साक्ष्य रहा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!