इंद्रजीत असवाल
सतपुली पौड़ी गढ़वाल
सतपुली तहसील के ई-डिस्ट्रिक में खाता खतौनी ऑपरेटर मनोज पाण्डे द्वारा आम जनता से तय शुल्क से अधिक वसूले जाने को लेकर लोगो द्वारा उपजिलाधिकारी कार्यलय को आज एक लिखित शिकायती पत्र दिया गया है l
पत्र के अनुसार मनोज पाण्डे नामक ऑपरेटर खाता खतौनी के पहले पेज के 20 रुपये व उसके बाद अन्य पर पेज दस रुपये वसूलता है इस मामले में एक व्यक्ति जिसका नाम उमेद सिंह हैl
उसका कहना है कि वे अपनी भाभी के साथ खाता खतौनी लेने गए तो ऑपरेटर द्वारा उनसे 70 रुपये अधिक लिये गए इसकी शिकायत उमेद सिंह द्वारा तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल से की गई तब तहसीलदार द्वारा उमेद सिंह के रुपये वापस दिलवाए गए , ऐसा अनेकों लोगो के साथ लगातार कई सालों से हो रहा है l
आपको एक पते की बात बताते हैं कि जब तहसीलदार महोदया को शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की गई और तहसीलदार महोदया द्वारा अधिक रुपये जो वसूले गए उनको वापस दिलवाया गया तो फिर तहसीलदार महोदया ने उक्त ऑपरेटर पर कार्यवाही क्यो नही की गई इससे ये लगता है कि उक्त ऑपरेटर के इस कृत्य को अधिकारी भी सपोर्ट करते हैंl
इस ऑपरेटर के इस कृत्य की जांच हमारे द्वारा भी गई तो उक्त ऑपरेटर द्वारा खाता खतौनी के अधिक रुपये वसूलने की बात को सही पाया गया है ,हमारे द्वारा इसकी मौखिक शिकायत उपजिलाधिकारी संदीप कुमार को दी गई है l
अब देखने वाली बात ये होगी कि खबर छपने के बाद उपजिलाधिकारी उक्त ऑपरेटर कर क्या कार्यवाही करते हैंl
पढ़िए लेटर: