देहरादून। सरदार भगवान सिंह (एसबीएस) विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस 2025 बड़े उत्साह और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ मनाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, कृषि और पर्यावरणीय स्थिरता में सूक्ष्मजीवों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसबीएस विश्वविद्यालय और टैगजीन प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (TGTRI) के बीच हुए एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर रहे।
सूक्ष्मजीव दिवस का महत्व
हर साल 17 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस मनाया जाता है, जो एंटोनी वैन लीउवेनहॉक द्वारा 1674 में रोगाणुओं की खोज की याद दिलाता है। यह दिवस छात्रों व शोधकर्ताओं को सूक्ष्मजीवों की वैश्विक भूमिका के प्रति जागरूक करता है।
कार्यक्रम की शुरुआत और संबोधन
कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएट डीन (प्रवेश) डॉ. निधि एस. बेलवाल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने सूक्ष्मजीवों के मानव जीवन, कृषि और स्वास्थ्य पर प्रभाव को रेखांकित किया।
एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा सुश्री शिवांजलि डोभाल ने स्वास्थ्य देखभाल और कृषि में रोगाणुओं के विविध अनुप्रयोगों पर अपने विचार रखे।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष और कुलपति का संदेश
एसबीएस विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. गौरव दीप सिंह ने छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि “सूक्ष्मजीव विज्ञान वैश्विक चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपार संभावनाएं रखता है। यह नई पीढ़ी के वैज्ञानिकों को शोध और नवाचार की प्रेरणा देता है।”
कुलपति प्रो. (डॉ.) जे. कुमार ने TGTRI के साथ साझेदारी को संस्थान के लिए “महत्वपूर्ण क्षण” बताते हुए कहा कि “यह सहयोग छात्रों को अत्याधुनिक अनुसंधान में संलग्न करेगा और नई दवाओं के विकास से लेकर पर्यावरणीय समाधानों तक कई अवसर प्रदान करेगा।”
नई साझेदारी का उद्देश्य
कार्यक्रम में एसबीएस विश्वविद्यालय और TGTRI के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस साझेदारी का उद्देश्य है –
- छात्र प्रशिक्षण एवं एक्सचेंज प्रोग्राम
- ज्ञान साझाकरण और अनुसंधान को बढ़ावा
- जीवन विज्ञान और माइक्रोबायोलॉजी में व्यावहारिक अनुप्रयोगों को मजबूत करना
TGTRI के निदेशक डॉ. सचिन चौहान ने कहा, “यह सहयोग अकादमिक ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण को जोड़ता है और छात्रों को जीवन विज्ञान के क्षेत्र में वास्तविक कौशल प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. दीपक साहनी (रजिस्ट्रार), प्रो. वीरमा राम (निदेशक, स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी), प्रो. (डॉ.) अतुल कौशिक (एसोसिएट डायरेक्टर, रिसर्च एंड इनोवेशन), सुश्री उर्मी चौरसिया (परीक्षा नियंत्रक), प्रो. कुमुद मल्होत्रा (एनएएसी समन्वयक), संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समन्वय डॉ. दीपांशु राणा, डॉ. सुप्रिया वैश्य और डॉ. दीपा देवी वर्मा ने किया।
यह साझेदारी एसबीएस विश्वविद्यालय की इस प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि वह समाज को नैतिक, कुशल और सामाजिक रूप से जिम्मेदार पेशेवर प्रदान करेगा, जो स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान के क्षेत्र में स्थायी योगदान देंगे।


