बड़ी खबर: यहां बाघ के खौफ से स्कूलों में 26 तक बढ़ा अवकाश

उत्तराखण्ड के रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट में बाघ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर आगामी 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही जनपद पौड़ी के डीएम डा. आशीष चौहान ने क्षेत्र के लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

बीते दिनों बाघ ने ब्लाक रिखणीखाल व तहसील धुमाकोट के दो ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बाघ प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से बीते 18 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया,जिसे बढ़ाकर बीते 21 अप्रैल तक विस्तारित कर दिया था।

ईद व रविवार अवकाश के बाद अब डीएम ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश को तीन दिन के लिए विस्तारित कर दिया है। 

तहसील रिखणीखाल के ग्राम डल्ला पट्टी पैनो-चार, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, कांडा, कोटडी तथा तहसील धुमाकोट में ग्राम ख्यूणांई तल्ली, ख्यूणांई मल्ली, ख्यूणांई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाड़ा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, कांडी तल्ली, कांडी मल्ली, मन्दियार गांव, खड़ेत, गूम, बेलम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले सभी विद्यालयों तथा आंगनबाडी केंद्रों में आगामी 26 अप्रैल तक अवकाश घोषित किया है।

हालांकि वन विभाग व प्रशासन की टीम लगातर बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!