ठेके पर नाबालिग को शराब बेच रहे विक्रेता
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उधमसिंह नगर। जिले में शराब कारोबारी नियमों को तांक पर रख मासूमो की जिंदगी से खेल रहे है। पहले से ही दिनेशपुर ठेका चर्चाओं में विवादित तो था ही वहीं कल रात्रि तो कमाल हो गया। जब हमारे संवाददाता शराब ठेका निकट एटीम से पैसे निकाल रहे थे, अचानक उनकी नजर शराब ठेके पर पड़ी तो बहुत भीड़ भी हो रही थी, जिसमे एक 17 साल का नाबालिक लड़का भी शराब की दुकान पर दिखा। जब वह शराब की दुकान से बोतल ले कर निकला तो हमारे संवाददाता विशाल सक्सेना ने उसे पकड़ लिया और नाबालिक से पूछतांछ की।
पूछताछ के दौरान फिर नाबालिक को शराब ठेके पर लेकर गए शराब विक्रता से पूछा कि, नियमावली अनुसार आपने इस नाबालिक को शराब कैसे दी जिसमे पूर्व कैंटीन चालक भी शामिल था, जिसने जवाब दिया कि, ये एक होटल में काम करता है। जोकि पूर्ण झूट था। जबकि नाबालिक एक दिनेशपुर क्षेत्र स्तिथ अरुण कंफेक्टिइनरी की दुकान पर काम करता है। जो कि, नाबालिक ने खुद कबूल किया।
शराब विक्रेता से दोबारा सवाल जवाब किया तो वो अपशब्द बोल कर कैमरे के सामने से भागता नजर आया। मामला अभी आबकारी एवं पुलिस के संज्ञान नही आया है। जल्द उनके संज्ञान में डाल कर उचित कार्यवाही की मांग की जयेंगी।