चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक के छैकुड़ा गांव में घरेलू कलह ने एक परिवार को गहरे संकट में धकेल दिया। गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली ने सोमवार दोपहर अपनी पत्नी दमयंती देवी पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने घटना को छिपाने का प्रयास किया और शव को लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित एक नाले में पत्थरों के बीच दबा दिया।
मंगलवार को बड़े बेटे विनय देवली के घर लौटने पर मां की अनुपस्थिति और पिता के असामान्य व्यवहार ने शक को गहरा कर दिया। विनय ने आसपास तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर देर शाम नारायणबगड़ चौकी पहुंचकर मां के लापता होने की सूचना दी। शिकायत के बाद बुधवार सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची और प्रारंभिक जांच के दौरान महावीर से सख्ती से पूछताछ की गई। दबाव बढ़ने पर वह टूट गया और पूरी घटना का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी का शव बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी थराली विनोद चौरसिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि घरेलू विवाद किस तरह अप्रत्याशित रूप से हिंसा का रूप ले लेते हैं और परिवारों को तबाह कर देते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं का बढ़ना सामाजिक चेतना और संवाद के अभाव की ओर इशारा करता है, जिसकी गंभीरता को समझना आज बेहद जरूरी हो गया है।


